विष्णु चतुर्वेदी की रिपोर्ट
उरई -जालौन -उपजिलाधिकारी उरई हेमंत पटेल को जालौन एस डी एम वनाया गया जबकि जालौन तहसील के उप जिलाधिकारी अतुल कुमार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया तो वही जिले सदर तहसील उरई मे नेहा ब्याडवाल आई ए एस को प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट वनाया गया
नेहा ब्याडवाल ने मात्र 24 वर्ष की उम्र मे चौथी वार मे आई ए एस की डिग्री हासिल की जो देश की कम उम्र की महिला है जो राजस्थान मे जन्मी , जिन्होंने हार नहीं मानी आखिरकार दिल्ली मे कोचिंग करके 24 वर्ष मे ही आई ए एस की छलांग लगाकर महिलाओ के लिए प्रेणास्रोत वनी
जो आज सदर तहसील उरई मे प्रशिक्षु आई एस के रूप मे पदासीन हुई