आलोक पाठक की रिपोर्ट
मुँगेली,
एक तरफ़ तो प्रधानमंत्री मोदी जी का सफ़ाई के लिए युद्ध स्तर में प्रयास हो रहा है तो दूसरी ओर मुँगेली नगर पालिका सीमा से लगे ग्राम कामता रोहरा मार्ग कचरे का पहाड़ बन गया है जहाँ आए दिन मृत जानवर को भी यूँ ही छोड़ दिया जाता है ज्ञात हो को यहीं पर यादव समाज का भवन और माइंड्स आई स्कूल भी संचालित होता है जहाँ से सैकड़ों बच्चे और ग्रामवासीयों का लगातार आनाजना लगा रहता है।
यहाँ पर कहने को तो आवागमन के लिए रोड़ है पर कई बार कचरे के बीच रोड को ढूँढना पड़ता हैं।
काफ़ी समय से राजू बधवा अध्यक्ष व्यापारी संघ एवं रमेश यादव पूर्व जनपद पंचायत सदस्य समस्या के निराकरण के लिए प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में कल मूँगेली कलेक्टर राहुल देव जी से मुलाक़ात की। कलेक्टर ने तुरंत मुँगेली सीएमओ को बुलाकर समस्या को निराकृत करने को कहा है। सीएमओ आशीष तिवारी जी तत्काल एक्शन लेते हुए स्थल निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इसके हल करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी छत्तीसगढ़ शासन से भी चर्चा हुई। उन्होंने भी वहाँ के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया।