शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
भाजपा युवा नेता हिन्द सेना समाजसेवी संगठन छात्र ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से भेंटकर,उन्हें भाजपा के सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और सत्ता एवं संगठन में युवाओं की भागीदारी को लेकर उनसे विस्तृत चर्चा की। लॉ स्टूडेंट दक्ष वैद्य ने युवाओं की भागीदारी की बढ़ाने की वकालत पुरजोर ढंग से की।
भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने श्री देव को अपनी शिक्षा,भाजपा में अपनी सक्रियता एवं हिन्द सेना छात्र ब्रिग्रेड के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान में मिली बेमिसाल उपलब्धि के लिए किरण देवजी को बधाई दी। दक्ष वैद्य ने कहा कि हमारी पार्टी को यह बड़ी कामयाबी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन और आपके कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश भर के समर्पित कार्यकर्ताओं की लगन के दम पर मिल पाई है। दक्ष वैद्य ने विधायक के रूप में किरण देव सिंह द्वारा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास एवं जनहितैषी निर्माण कार्यों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मै बस्तर टूर पर गया था, तो वहां के बदले हालात को दंग रह गया। जगदलपुर ही नहीं बल्कि अंदरूनी गांवों की भी चमचमाती सड़कों, सुव्यवस्थित प्रकाश व्यवस्था और नगरनार के विकास ने दिल जीत लिया।इसके बाद दक्ष वैद्य ने किरण देव से सियासी चर्चा शुरू की।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव से विस्तृत चर्चा के बीच लॉ की पढ़ाई कर रहे दक्ष वैद्य ने मजबूत तर्कों और उदाहरणों के साथ सत्ता के विभिन्न संस्थाओं एवं संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की वकालत पुरजोर ढंग से की। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा चरित्रवान एवं देशभक्त लोगों की पार्टी है। अगर युवाओं को पर्याप्त अवसर दिया जाता है,तो हमारी इतनी मजबूत हो जाएगी कि दूसरे दल किसी भी सूरत में मुकाबला नहीं कर पाएंगे। दक्ष ने किरण देव से कहा कि हमारे श्रद्धेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने की हिमायत करते हैं। वे अक्सर कहते हैं कि पढ़े लिखे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आना चाहिए। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ भाजपा और हमारी सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। किरण देव ने दक्ष की पूरी बात ध्यान से सुनी और जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया।