आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा आयुष्मान हास्पिटल बांदा ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। हास्पिटल में ही नहीं जनपद में पहली बार लिंग कैंसर का सफल आपरेशन हुआ जो हास्पिटल की ही नहीं जनपद के लिए गौरव की बात है।
बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के नरैनी रोड स्थित आयुष्मान हास्पिटल का है जहां एक कैंसर रोगी इलाहाबाद, एवं कानपुर जैसी बड़ी जगहों से अपने आप को दिखा निराशा का दामन थामे वापस आ जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहा था तभी उसे कुछ लोगों ने सलाह दी कि वह एक बार आयुष्मान हास्पिटल बांदा में भी दिखा दें और उसने दिखाया जंहा मौजूद डाक्टरों ने उसका परीक्षण करने के बाद सफल आपरेशन कर उसे घर जाने की इजाजत दे दी डाक्टरों की इस सफलता पर डायरेक्टर प्रिया दीक्षित त्रिपाठी ने आपरेशन करने वाले डॉक्टर को बधाई दी और कहा कि यह हमारे हास्पिटल केलिए गौरव की बात है कि हमारे डाक्टरों ने वह कर दिखाया जो महानगरो में नहीं हो सका । आगे भी हमारा प्रयास होगा कि रोगियों को उचित इलाज एवं उचित व्यवस्था देते रहे कोई भी मारीज हमारे यहां से निरास होकर वापस न जाए संकट मोचन भगवान हर रोगी को हमारे यहां से स्वस्थ कर वापस भेजे यही हमारी हमेशा कामना रहती है।