लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
बेमेतरा । ज़िला परिवहन और पुलिस यातायात विभाग द्वारा ने बड़ी कार्यवाही की है। जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि ज़िला निजी स्कूलों द्वारा संचालित स्कूल बसों पर उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप निरीक्षण कर बिन्दुवार जांच की। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालकों-परिचालकों का स्वास्थ्य परिक्षण भी कराया गया। बसों के फिटनेस नहीं होने पर भी ज़रूरी कार्रवाई की गयी।
*ज़िला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इसे पहले भी समय समय पर जिले के अंतर्गत सभी स्कूलों में उपस्थित होकर स्कूल वाहनों की फिटनेस संबंधी जांच की जाती है। कुछ स्कूल वाहनों में फिटनेस पाई गई है और अन्य अनफिट वाहनों पर पायी गई।
परिवहन अधिकारी भगत ने बताया कि 78 वाहन स्कूल बसों को भौतिक निरीक्षण किया गया । जिसमें 73 वाहनों में प्राथमिक चिकित्सा सामग्री मौजूद थी। वही 05 वाहनों में नही थी।उन्हे समझाईस दी गयी। 58 वाहनों में अग्निशामक यंत्र उपलब्ध थे । शेष 20 वाहनों में नही पाये गये। तत्काल लगाने कहा गया। निरीक्षण के दौरान सभी 78 वाहनों में स्पीड गर्वनर फिट थे। 77 वाहन फिट पाये गये एवं 01 वाहन अनफिट पाये गये।
75 वाहन में बीमा वैद्य था एवं 03 वाहन में बीमा एक्सपायर था। 74 वाहनों में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था एवं 04 वाहनों नही लगा पाया गया। 75 वाहन में जीपीएस लगा पाया गया एवं 03 वाहन में नही लगा पाया गया। 62 वाहनों में परमिट वैद्य पाया गया एवं 13 वाहन में परमिट दर्ज नही थे एवं 03 वाहन के परमिट एक्सपायर थे।*