दीदी आप जियो हजारों साल के साथ मनाया गया कमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह का जन्मदिन

देश

 

 

रायबरेली से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट 

 

रायबरेली। कमला फाउंडेशन अध्यक्ष,समाजसेवी और हर गरीब, दुखियारो की मदद के लिए हर वक्त तट पर रहने वाली पूनम सिंह का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया गया। पूनम सिंह आज अपने समाजिक कार्यों से किसी परिचय की मोहताज नहीं है जिले में भी उनके भाई और पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह के बाद पहले जमीनी नेता देखा जिसे कम समय में ही पूरे जिले का रास्ता अपने कदमों से तय कर डाला और जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर उसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया यही वजह है कि आज उनके जन्मदिन की जानकारी होते ही समर्थकों ने बढ़िया का डाटा लगा दिया और पूनम दीदी आप जियो हजारों साल के स्लोगन से की लंबी आयु की प्रार्थना की। इस दौरान पूनम सिंह ने अपने सहयोगियों को जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि आपका जीवन तभी सार्थक होगा जब वह जीवन दूसरों के लिये काम आए। उन्होंने कहा की आज मेरे जन्म का दिन। प्रभु से मेरी प्रार्थना है कि मेरा जीवन जितना भी हो वह गरीब, असहायों, दीन-दुखियों और मेरे अपनो के काम आए। हर इन्सान का जन्म किसी न किसी उद्देश्य की लिये होता है। आपका प्रेम व अपनत्व मेरे जीवन की अमूल्य निधी है। यह आपका विश्वास ही है कि जिसके आधार पर मुझे जीवन यात्रा की धूप छांव में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। मैं आपकी अपेक्षाओं को सफल बनाने का हरसंभव प्रयास करती रहूँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *