लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा। – कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के पत्रों के निराकरण की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की। कलेक्टर ने बैठक के दौरान रैंडमली तीन हितग्राहियों – श्री दुकलहा कुर्रे, श्री मनीराम साहू, और श्रीमती रेशमी पाठक – से फोन पर संपर्क कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी। साथ ही उन्होंने प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से वाक़िफ़ हुए। हितग्राही श्री दुकलहा कुर्रे ने बताया कि उन्हें अपने निजी पेड़ काटने की अनुमति मिल गयी ।उन्होंने विधिवत पेड़ भी कट गये है। वही श्रीमती रेशमी पाठक के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र मिल जाएगा। *
*बैठक में, कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ज़िला नागरिक आपूर्ति निगम और संबंधित अधिकारियों को चावल जमा नहीं करने वाले राइस मिलर्स पर सख़्त कार्रवाई करने कहा।इसके अलावा ज़िले के सभी एसडीएम को सरकारी ज़मीन अतिक्रमण और सरकारी ज़मीन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।उन्होंने शिक्षा अधिकारी को कक्षा छठवीं के पत्र बच्चों को जवाहर ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश कराने कहा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री के झालम में प्रस्तावित गौ-अभयारण्य कार्यक्रम के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर न छोड़ने के लिए कहा, जिससे मुख्यमंत्री का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, सहित संयुक्त कलेक्टर,ज़िले के एसडीएम व विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।