शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान _आजादी की 78 वां वर्षगांठ शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केंद्र घिरघोली विकासखंड छुई खदान जिला केसीजी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया सर्व प्रथम शाला प्रांगण से सुबह 7.30 बजे प्रभात फेरी ग्राम भ्रमण के लिए निकाली गई ग्राम के प्रमुख चौक चौराह में भारत माता की जय, तिरंगे झंडे की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे,हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा का नारा लगाया गया उसके पश्चात शाला प्रांगण में ध्वजारोहण राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने किया और ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम पटेल राजकुमार जंघेल ने किया उसके पश्चात बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ग्राम पंचायत मुरई की ओर बच्चों के लिए कापी पेन पुरुष्कार, बुंदी प्रसाद और माइक टेंट की व्यवस्था किया गया था।कार्यक्रम में शामिल ग्राम पंचायत मुरई के पंच ग्राम पुरेना निवासी शिवकुमार , पंच प्रतिनिधि मंगलचंद,शिक्षाविद दिलीप,पंचायत सचिव अशोक साहू ,ग्राम पटेल राजकुमार एस एम सी अध्यक्ष रामकिशुन,हंस राम, सहदूर , गोपी, संजय , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा और वैशाली जंघेल,आज के कार्यक्रम में ग्रामवासी, गणेशिया बाई जमुना बाई, अनुसुइया, सुरजा बाई ,मान बाई,तीजन खरे, महिला समूह,युवा साथी,पंचायत प्रतिनिधिगण शामिल हुए मंच संचालन का प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने किया और सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दिए।