आत्माराम त्रिपाठी
बांदा बने चाहे दुश्मन जमाना सलामत रहे दोस्ताना हमारा किंतु यहाँ तो एक दम उल्टा हो गया दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान।
पूरा मामला बांदा जनपद के लोहिया पुल के पास की है जंहा खूटी चौराहा के पास रहने वाले सुशील को उसके अजीज दोस्त विशाल, विकास, गोली आए और उसे लोहिया पुल के पास ले गए जंहा पहले उसे बुरी तरह से मारा पीटा और बेहोश हो जाने पर ट्रेन के आगे फेक दिया जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए सूचना पर स्थानीय पुलिस जीआरपी मौके पर पहुँच घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुचाया जंहा इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुशील ई रिक्शा चलाकर होटलों में काम कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त विशाल ,विकास, गोली ने ही उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है।