शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ
राजनंदगांव छत्तीसगढ़ शासन की धान खरीदी नीति के परिपालन में राजनांदगांव जिला सहकारी समिति के सभी केंद्र में धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है लेकिन विपणन संघ के द्वारा धान परिवहन नहीं किए जाने के कारण अब परेशानी का सामना समिति प्रबंधकों को करना पड़ रहा है लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी जिले की कई समिति में जीरो परिवहन की स्थिति है कई समिति केंद्र में सात प्रतिशत तक ही परिवहन हो पाया है जिला संघ द्वारा हाल ही में ज्ञापन देने के बाद परिवहन की व्यवस्था में अभी भी कोई सुधार नहीं आया है शासन द्वारा निर्धारित बफर लिमिट की सीमा से 6 से 7 गुना अधिक खरीदी होने के बाद परिवहन नहीं होने के कारण खरीदी केंद्र में अब जगह का अभाव होने वाला है जिसके चलते आने वाले समय में खरीदी बंद की जा सकती है जिले की उमरवाही समिति का दौरा किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया हमारे संवाददाता हेमंत वर्मा ने गौरतलब है की धान खरीदी नीति कंडिका क्रमांक 17 के अनुसार बफर लिमिट से अधिक खरीदी होने पर 72 घंटे के अंदर धान परिवहन करने का प्रावधान है जिसका परिपालन विपणन संघ द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसका खामयाजा समिति प्रबंधकों को भुगतना पड़ रहा है विपणन संघ द्वारा डिओ जारी करने में भी भेदभाव किया जा रहा है विपणन संघ की मेहरबानी से कहीं जीरो तो कहीं पर 60% परिवहन हो चुका है इस तरह यहां भी भाई भतीजा वाद चल रहा है जिला विपणन संघ द्वारा अभी तक त्रिस्तरी अनुबंध भी नहीं कराया गया है जबकि यह अनुबंध खरीदी की पूर्व कराए जाने का प्रावधान है धान खरीदी के पूर्व जिला संघ द्वारा त्रिस्तरी अनुबंध करने का ज्ञापन भी सोपा गया था जिस पर कलेक्टर द्वारा अति शीघ्र अनुबंध करने का निर्देश जिला विपणन संघ अधिकारी को दिया गया था§