आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा आज सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सामान्य वर्ग के युवाओं की आयु सीमा बढ़ाई जाये
चित्रकूट मंडल मीडिया प्रभारी सुमित शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2018 में उप्र पुलिस भर्ती में सिपाहियों की भर्ती की गई थी जिसमें कम आयु होने की वजह से अधिकांश बच्चे रह गये थे पुनः पांच वर्ष बाद भर्ती निकलने पर ओवर ऐज होने की वजह से वही बच्चे आवेदन कर पाने में असमर्थ हैं वैश्विक महामारी कोराना के कारण हमने कितना तनाव झेला है अब आयु सीमा में छूट न मिलने के कारण युवा काफी हताश एवं निराश है जो युवा 2018 की के दौरान 18 वर्ष से कम थें और आज जब 2023 में भर्ती निकली है तो 22 वर्ष से अधिक है इसमें उनका दोष नहीं है इस बात को सरकार सरकार स्वीकार कर लाखों सवर्ण बच्चों के साथ हो रहे अन्याय को समझते हुए सवर्ण आयु सीमा में वृद्धि करें अन्यथा की दृष्टि में सवर्ण आर्मी आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी
राष्ट्रवादी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश राष्ट्रवादी ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सवर्णों को आयु में पांच वर्षों की छूट दिए जाने का पुरजोर समर्थन किया है
इस दौरान चित्रकूट मंडल मीडिया प्रभारी सुमित शुक्ला जिलाध्यक्ष उमेश तिवारीधर्मेन्द्र कुमार मिश्र जिला उपाध्यक्ष एड रत्नेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष राहुल त्रिपाठी राजेश राष्ट्रवादी कौशलेंद्र सिंह परमार जिला महामंत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे