कमलेश लखेरा की रिपोर्ट
बांदा आज आयोजित किए जाने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकास भवन से जिला स्तरीय अधिकारियों एवं एनसीसी तथा विद्यालय के छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया ।उक्त हर घर तिरंगा रैली विकास भवन से प्रारंभ महाराणा प्रताप चौराहा, जिला चिकित्सालय होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा रैली में जिलाधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य एवं अपर जिलाधिकारी वि०रा० श्री राजेश कुमार तथा अपर जिलाधिकारी , श्री अमिताभ यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों , जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।