रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी
काकोरी कार्यवाही दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नरैनी के बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कस्तूरबा गांधी के परिसर में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रदेश में काकोरी कार्यवाही दिवस 100 वर्ष पूरे होने पर देश में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीयता की भावना से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में नगर पंचायत नरैनी के द्वारा नगर में प्रभात फेरी लगाते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में बच्चों की 6 टोलियां बनी हुई थी जो अपनी अपनी रंगोली की कला को दर्शाया है। इन 6 टोलियों में से पहला, दूसरा, और तीसरे विजेता टीम को ट्रॉफी और पेन देकर सम्मानित करते हुए बच्चो का हौसला बढ़ाया गया और शेष बचे टोली को एक पेन और सभी को 100 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।
काकोरी कार्यवाही दिवस 09 अगस्त 1925 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना थी । इस दिन क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार के खजाने से भरी एक ट्रेन को काकोरी, उत्तर प्रदेश के पास लूटा था। इस घटना का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सरकार की आर्थिक रीढ़ पर हमला करना और स्वतंत्रता संग्राम के लिए धन जुटाना था। इस घटना में प्रमुख रूप से राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, चंद्रशेखर आजाद, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह, और अन्य क्रांतिकारी शामिल थे । अंग्रेजों ने इस घटना के बाद व्यापक धरपकड़ की, जिसमें कई क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया गया और कुछ को फांसी की सजा दी गई । काकोरी कार्यवाही दिवस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी गतिविधियों का प्रतीक बन गया और युवाओं को स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रेरित किया ।