रिपोर्ट सोनू करवरिया
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश के तहत ब्लाक सभागार नरैनी में खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार की उपस्थिति में एक बैठक सम्पन्न की गई। आज की इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी गौ वंश 25/07/24 तक सभी गौ वंश संरक्षित कर लिया जाए लेकिन बहुत सी गौ शाला में गौ वंश भी संरक्षित नहीं हुए हैं। उन सभी गौ शालाओं में गौ वंश संरक्षित कर दिया जाए तथा सभी गौ शालाओं को बेहतर बनाते हुए गौ वंश के लिए खाने, पीने, सफ़ाई एवं छाया की समुचित व्यवस्था करते हुए गौ वंश को अपनी माता जैसे सम्मान सहित रखा जाए।। इस बैठक में सभी ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और पशु चिकित्सको ने अपनी अपनी समस्याएं बताई जिसका समाधान खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा निदान कराते हुए सभी ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव को खाली पड़ी हुई गौशालाओ में सभी गौ वंश संरक्षित करते हुए अवगत कराया जाए।इस बैठक में सभी ग्राम प्रधान मनोज कुमार द्विवेदी ओरहा, चन्द्र पाल वर्मा पि परहरी, कमलेश अतर्रा ग्रामीण, विक्की गौतम दिखितवारा, राम सनेही बदौसा, राकेश सढा, संतोष निषाद गुढ़ा कला, राजू श्री वास कटरा कालिंजर , नरेंद्रकुमार बरछा डडीयां, जय राम त्रिपाठी कुरुहूं एवम ग्राम सचिव तथा पशु चिकित्सक नरैनी डाक्टर विजय कुमार कमल, डाक्टर अभिषेक करतल, डाक्टर धीरेंद्र बदौसा आदि उपस्थित रहे