रिपोर्ट–सोनू करवरिया
नरैनी– आज रामू परिहार पुत्र अशोक अपने साथी बुद्धराज पुत्र छोटा सिंह नि० ग्राम चन्द्रगहना (कर्वी चित्रकूट) ग्राम रिसौरा से लहुरेटा तेरहवीं का कार्ड देने मोटर साइकिल से जा रहे थे किन्तु यह लोग जैसे ही बांदा रोड में संचालित पुरुषोत्तम फिलिंग स्टेशन के पास कान्हा मोटर्स के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल होकर तड़पने लगे दुर्घटना होते देख मौके पर लोगों के एकत्र होते ही पकड़े जाने के भय से ट्रेक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर सहित फरार हो गया घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय कोतवाली नरैनी पुलिस को दी जिसपर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समुचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुचाया जहाँ पर चिकत्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत गम्भीर देखते हुये जिला चिकित्सालय बांदा रिफर किया गया!