सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल- आज दोपहर लगभग 2:30 बजे संतराम पुत्र शिवनारायण राजपूत उम्र25 निवासी ग्राम अमहापुरवा अंश ग्राम पंचायत पंचमपुर कस्बा करतल से दवा लेकर अपने घर पहुंचकर घर के पास लगे सागौन के पेड़ की छांव में बैठकर सुस्ताने लगा ठीक उसी समय घुमड़े हुये बादलों में हुयी तेज गर्जना के साथ उसी सागौन के पेड़ के पास आकाशीय विजली गिरने से संतराम के बुरी तरह से झुलस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी! परिजनों के अनुसार मृतक दो भाइयों तथा एक बहन में सबसे छोटा था जिसका विवाह 4वर्ष पूर्व हुआ था उसके पत्नी के साथ साथ एक पुत्री सीमा ढाई वर्ष है मृतक परिवार पालने हेतु सूरत मजदूरी करने जाता था जो अभी कुछ माह पहले घर अमहापुरवा आ गया था जबकि उसकी पत्नी अभी भी सूरत में है!स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा घटना की सूचना पुलिस चौकी प्रभारी करतल को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधान पंचमपुर शिवकुमार राजपूत, ग्राम प्रधान मुकेरा चन्द्र कुमार राजपूत एवं परिजनों की मौजूदगी में आवश्यक कार्यवाही करते हुये पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु मेडिकल कालेज बांदा भेजा गया!जबकि सम्बंधित लेखपाल ने भी मौके पर पहुँच कर आवश्यक जानकारी हासिल की!