रायपुर ऑफिस डेस्क
सूत्रों से पता चला है कि ग्राम कुंजू, जिला-रामगढ़ झारखण्ड निवासी-बालेश्वर शर्मा पत्नि नीलम शर्मा, पुत्री पूजा शर्मा, पुत्र डॉ. सतीश शर्मा (D.M.Medical Oncology) जो H.C.G. (Cancer Center-Ranchi) रांची में कार्यरत है के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अध्ययनरत चिकित्सक बहू ने करोड़ो रूपये एवं बी.एम.डब्ल्यू. कार दहेज में देने की मांग कर पूरे परिवार द्वारा प्रताड़ित करने एवं पति डॉ. सतीश शर्मा द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर तथा गुजरात एवं कर्नाटक में कई लड़कियों से अवैध संबंध होने के सबूत सहित महिला थाना रायपुर में आवेदन दिया है। जिस पर कांऊसिलिंग उपरांत दिनांक 17/06/2024 को रात्रि 22:13 बजे प्रथम सूचना 72/24 दर्ज कर धारा 498-ए का अपराध पंजीबद्ध किया गया, विवेचना के दौरान धारा 377 भा.द.वि. भी जोड़ी गई है, वर्तमान में विवेचना जारी है।
आरोपों और गिरफ्तारी से बचने आरोपी अपनी पहुंच धन बल का प्रयोग कर भरपूर दबाव बना रहे है। आरोपी डॉ. सतीश शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर छत्तीसगढ़ में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिसे सक्षम न्यायालय ने निरस्त कर दिया है।