टोलकर्मी भी करेंगे हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति जागरूक

राज्य

 

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

यातायात जागरूकता अभियान के क्रम में आज झांसी के रक्सा टोल प्लाजा पर यातायात पुलिस में ट्रैफिक वा§र्डन सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा,टी एस आई संदीप कुमार के मुख्य आतिथ्य व प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह की अध्यक्षता में यातायात जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें टी एस आई संदीप कुमार ने टोल कर्मियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में यदि कोई घायल व्यक्ति मिलता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचा कर गुड सेमेरिटन कहलाए, साथ ही बताया कि हम यातायात नियमों का पालन अपने मन से करें ना की किसी के डर से I कार्यक्रम संयोजक ट्रैफिक वार्डन प्रगति शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा गया कि टोल प्लाजा से अधिकांश सभी प्रकार के वाहनो का निकलना होता है तो आप सभी का परम कर्तव्य है कि जो यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे हों तो उन्हें समझाएं कि आपका जीवन आपके एवं आपके परिवार के लिए कितना अमूल्य है अतः आप यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां से जो भी वाहन निकलेंगे हम उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, टोल प्लाजा से एचआर मैनेजर आशीष सिंह भदोरिया,टोल मैनेजर संदीप बधाना, कॉरिडोर मैनेजर नीतीश बहुगुणा ,प्रोजेक्ट सेफ्टी लीड अश्विनी शर्मा, मेंटिनेस मैनेजर आरिफ ,अकाउंटेंट जीएस गुप्ता अंकित सिंह ,प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश शर्मा ,असिस्टेंट मैनेजर पवन शर्मा, चालक दिलीप मिश्रा एवं बड़ी संख्या में टोल प्लाजा के कर्मचारी गण उपस्थित रहेI कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रगति शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं टोल के अधिकारी गणों को स्मृति चिन्हित भेंट कर यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई । आभार प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *