कल्पना श्रीवास्तव एवं सतीश शर्मा सेवानिवृत

राज्य

दीनदयाल साहू की रिपोर्ट

राजनांदगांव।       , छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव से अनुभाग अधिकारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं अधिक्षण यंत्री श्री सतीश शर्मा जी को सेवानिवृत होने पर विभाग द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई एवं उनके किए गए कार्यों की सराहना किया गया । इस अवसर पर दोनों अधिकारी को पुष्पगुच्छ,शाल श्री फल , प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करने के साथ उपहार भी दिया गया । विदाई समारोह में दोनों में एक खास बात की समानता की विशेष चर्चा रही कि दोनों अधिकारी का जन्मदिन 13 जून 1962 है और दोनों ने अपनी सर्विस महासमुंद के एक ही ऑफिस से प्रारंभ किए और सेवानिवृत भी राजनांदगांव के एक ही सर्किल से हुए। ऐसा अद्भुत संयोग शायद ही कही पर मिले । श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने अपने 40 वर्ष के कार्यकाल में सर्वाधिक समय लगभग 38 वर्ष राजनांदगांव में अपनी सेवा प्रदान की। विदाई समारोह अत्यंत भावुक पल रहा कुछ लोगो की आंखे भी नाम थी समारोह के पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने सेवानिवृत अधिकारी को घर तक पहुंचाने आए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य अभियन्ता  टी. के. मेश्राम,  गोस्वामी ,  खोटे , सुश्री गीता ठाकुर, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती सरस्वती अय्यर,  भावेश वाल्दे, श्रीमती ज्योति ध्रुव,  पी. सी. साहू,  नूरेंद साहू ,  उईके,  अमर लाल चौहान ,  राजेन्द्र झरिया,  गणेश गणपाईले,  सुनील वर्मा,  मोरेश्वर साहू,  जे. पी. साहू, श्रीमती विनीता खंडेलवाल, श्रीमती भारती यादव, श्री मंडावी, के साथ अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *