दीन दयाल साहू एवम श्रेयांश दुरवार की रिपोर्ट
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बनी नई बीजेपी की सरकार मितव्ययिता की राह पर चल पड़ी है। शासन के समस्त बिभागो को दिशा निर्देश देते हुए आगाह किया गया है कि वित्त पोषित सभी अप्रारंभ निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए इन्हें प्रारंभ करने के लिए पुनः अनुमति लेना पड़ेगी , इसके साथ ही विभागीय कार्यों के संचालन के लिए अत्यावश्यक सामग्री को छोड़ कर शेष सामग्री क्रय नही किया जाए। सरकार में बैठे सूत्रों का मानना है कि इससे शासकीय व्यय में कमी आयेगी।