व्यापार के क्षेत्र में संघर्ष सेवा समिति की एक और पहल

राज्य

 रिपोर्ट  सनत बुधौलिया

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति समाज सेवा के साथ लोगों को रोजगार पर बनाने के क्षेत्र में भी सतत कार्य कर रही है। अब तक हम सैकड़ो लोगों को व्यापार मुहैया करा चुके हैं। झाँसी के ग्राम सातार खोआ निवासी संघर्ष सेवा समिति के सदस्य रजित यादव ने व्यापार हेतु बलैनो कार खरीदी इसके बाद रजित संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां कार का विधिवत पूजन कर डॉ० संदीप ने कार की चाबी रजित को सौंपी।  अवसर पर डॉ० संदीप सरावगी ने कहा मैं बुंदेलखंड की जनता से कहना चाहूँगा अगर आप वास्तव में कामयाब होना चाहते हैं। तो आपको सर्वप्रथम स्वयं रोजगार खड़ा करना होगा और रोजगार के लिए सबसे आवश्यक है यह बात जानना कि आप किन प्रयासों से आगे बढ़ सकते हैं। व्यापार करने के लिए इनकम टैक्स जमा करना बहुत आवश्यक है इससे देश की प्रगति तो होती ही है इसके अलावा हमें कई प्रकार के लोन भी मिल जाते हैं जिससे हम व्यापार कर सकते हैं। हमारी समिति के सदस्य अक्सर आकर व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा करते हैं जिसमें हम उन्हें व्यापार के तरीकों के बारे में बताते हैं। मैं इन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं और इस बात से आश्वस्त कराता हूँ आगे भी किसी चीज की आवश्यकता होगी तो मैं और हमारा संगठन सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर अशोक रायकवार, दीपक यादव, रणवीर यादव, प्रशांत यादव, विशाल गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, प्रमेन्द्र सिंह, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, संदीप नामदेव, भूपेंद्र यादव, अनुज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *