संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बाँदा । जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान दिनांक 20 मई, 2024 को भूमि संरक्षण विभाग में कार्यरत चपरासी रघुवर दयाल की चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर आज दि०07.06.2024 को उनकी पत्नी श्रीमती रेखा से भेंट कर उन्हें निर्वाचन आयोग से प्राप्त 15 लाख रूपये की सहायता / मुआवजा धनराशि का चेक भेंट किया। उन्होंने स्व० श्री रघुवर दयाल की पत्नी श्रीमती रेखा से आज कलेक्ट्रेट में मिलकर उनसे कुशलक्षेम लेते हुए उनको जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें तत्काल सहायता दिये जाने हेतु आश्वस्त किया तथा आयोग से प्राप्त धनराशि का चेक भेंट किया उन्होंने उनके साथ आये पारिवारिकजनों से श्रीमती रेखा की भली भांति देखभाल रखने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी रामशंकर सहित श्रीमती रेखा देवी के भाई राकेश कुमार व अन्य पारिवारिकजन उपस्थित रहे!