चंद्र शेखर शर्मा की रिपोर्ट
कवर्धा। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा मंगलवार को कवर्धा क्षेत्र के ग्राम बमनी और बचेड़ी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रमों में शामिल हुए। शर्मा पहले ग्राम बमनी में सरपंच किरण कवल कौशिक द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। तत्पश्चात ग्राम बचेड़ी में सिन्हा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने कथा स्थल पर बैठकर भगवान की कथा सुनी और सुमधुर संगीतमय भक्ति गीतों का आनंद लिया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान की कथा और भक्ति भाव से भरे भजन सुनने का अवसर मिला। उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण और व्यास पीठ की आरती की और परमात्मा से प्रदेश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।