आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट—
“मुझसे गलती हुई मै लुच्चा हूँ मै कमीना हूँ मुझको वोट नही देना है मत दो गठबंधन पर चले जाओ” यह हम नहीं कह रहे यह तेजी से वायरल हो रहे बीडियो में बांदा चित्रकूट के वर्तमान सांसद आर के सिंह पटेल बोल रहे हैं जिसकी हम और हमारा संस्थान पुष्टि तो नहीं कर रहा किंतु ताज्जुब इस बात की है की छोटी छोटी बातों का जवाब देने वाले भाजपा के लोग यहाँ तक की स्वयं सासंद आर के सिंह पटेल के कार्यालय द्वारा इस वायरल हो रहे वीडियो पर किसी की भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया का ना आना आज आमजनता के मानसपटल पर सत्यता की मुहर लगा रहा है। जबकि गहराई से यदि देखा जाये तोआज भाजपा के ही कुछ लोग भाजपाईयों के कुछ लोगों पर भितरघात का आरोप लगा रहे हैं हो सकता है उनके आरोप सही हो किंतु जिस तरह से वायरल हो रहे वीडियो में प्रत्याशी कह रहा है कि मै लुच्चा हूँ कमीना हूँ मुझे नहीं देना मत दो गठबंधन को दो तो क्या यह भाजपा के प्रति निष्ठा के शब्द है जो सोचने और समझने की बात है वैसे हम पुनः कह रहे हैं कि इस वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
अब बात करते हैं गठबंधन प्रत्याशी की बात तो पहले शिवशंकर पटेल मैदान में आए जिनके बदले जाने की खबरें चली फिर जिला अध्यक्ष से लेकर लखनऊ से बयान आया की हमारे प्रत्याशी शिवशंकर पटेल ही रहेंगे चौबिस घंटे चर्चा में विराम लगा इसके बाद स्वास्थ्य खराब होने का सहारा ले टिकट बदला गया और शिवशंकर की जगह उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी को टिकट मिला परिणाम जनसंपर्क में इस ऊहापोह की स्थिति में पिछड गए जबकी बासपा के युवा प्रत्याशी मंयक द्विवेदी सघन जनसंपर्क में निकल पड़े प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा कर रहे हैं गले मिल रहें हैं आशीर्वाद ले रहे हैं स्थिति यह बन गयी की सामने वाले घबरा गए वह अपने आपको इस युवा प्रत्याशी के सामने कमज़ोर समझने लगे और बुलाने लगे बहुचर्चित नेताओं को अपनी डूबती नौका को पार लगाने।
इधर यह चुनावी समर निर्णायक मोड़ पर पहुँच रहा है मतदाता मौन है जिससे सभी के दिल की धडकने बढ गई है। बसपा प्रत्याशी अब विकास के मुद्दों को उठा रहा है मंयक द्विवेदी का कहना की आप सबने इन लोगों को देख लिया है आपने इन्हें अपना मत देकर चुना और इन्होंने केन नदी की बालू को चुना आपने इनसे विकास की अपेक्षा की इन्होंने आपके आवागमन के मार्गो को ही बालू ढोकर नष्ट कर दिया और पाच वर्ष तक दिखाई नहीं दिए अगर आप सबका प्यार दुलार साथ आशीर्वाद मुझे मिला तो विश्वास करे मै प्रयास करूगा दिन रात मेहनत करूँगा की कुछ ऐसा हो की मेरे युवा भाइयों को रोजगार के लिए अपने जनपद से पलायन न करना पडे स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए बाहर ना जाना पडे़ उच्च शिक्षा के लिए बाहर ना जाना पडे़ यह मेरी पहली प्राथमिकता है किंतु इसे पूरा करने के लिए आप सबको इसी 20 तारीख को अपना अमूल्य मत देकर मुझे जिताकर लोकसभा पहुचाना होगा और यह सब आप सभी के आशीर्वाद से ही संभव है।