वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों ने एफएसटी एवं एसएसटी टीमों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश-

राज्य

 

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बाँदा।       सामान्य प्रेक्षक श्रीमती वी०कलाईराशि एवं व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चकवर्ती तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थित में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में एफएसटी एवं एसएसटी टीमों के अधिकारियों के साथ बैठक  सम्पन्न हुई। बैठक मे प्रेक्षकों ने निर्देश दिये कि सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग, वीडियोग्राफी कराते हुए करायी जाए। उन्होंने छोटे-बडे वाहनों, बसों सहित समान रूप से सभी राजनैतिकदलों के वाहनों को भी चेक करें।  उन्होंने सम्मान समारोह आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपना कार्य पूर्ण निष्पक्षता तथा सतर्कता के साथ करें और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों के सापेक्ष एफएसटी व एसएसटी टीमों द्वारा लगभग तीन करोड़ की धनराशि का सीजर कैश, गोल्ड व अन्य कार्यों के द्वारा किया गया है । उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी प्रचार वाहन बिना अनुमति के नही चलने पाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की सामग्री, धनराशि आदि का वितरण मतदाताओं को लुभाने के लिए नहीं किया जायेगा।             बैठक में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके उपरान्त सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान कार्य को सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों को दी जाने वाली स्टेशनरी तथा विभिन्न प्रपत्रों/ लिफाफों / लेखनसामग्री के पैकजिंग कार्य का मिलान भी अपने समक्ष कराया! इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये उक्त निर्देशों का तत्काल अनुपालन करते हुये आज बांदा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की सघनता पूर्वक चेकिंग की गई जिसमें कोतवाली नरैनी पुलिस द्वारा प्रातः 9:30 बजे से ही नरैनी अतर्रा मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आवागमन में प्रयोग हो रहे सभी छोटे बड़े वाहनों की बड़ी ही सघनतापूर्वक चेकिंग की गयी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *