ग्रामीणों ने अपने स्तर से की व्याख्याताओं की व्यवस्था

शिक्षा

दीनदयाल साहू 

रायपुर ।  आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेकारी स्थित उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विगत कुछ वर्षों से व्याख्याताओं की कमी की ओर शासन – प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराये जाने के बाद भी  वहा व्याख्याताओं की कमी  को पूरा न कर उपेक्षा का शिकार रहे स्कूल के विद्यार्थियों के हित में ग्रामवासियों ने अपने स्व्यतर से व्यवस्था करके राशि एकत्र कर व्याख्याताओं की नियुक्ति कर पढ़ाई में कमी नहीं होने दी । प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षकों की मेहनत व ग्रामीणों द्वारा सतत् निगरानी के चलते दसवीं व‌ बारहवीं बोर्ड का परिणाम बेहतरीन रहा । दसवीं की परीक्षा में 64 विद्यार्थी शामिल हुये जिसमें से 2 अनुत्तीर्ण व 2 को पूरक मिला । परिणाम 93.75 प्रतिशत रहा जिसमें से 21 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में व 29 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की । बारहवीं कला विषय के 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 34 उत्तीर्ण रहे । 2 अनुत्तीर्ण व 2 को पूरक मिला । परीक्षा परिणाम 89.47 प्रतिशत रहा । विज्ञान विषय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे व परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा। कामर्स विषय में 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी व सभी उत्तीर्ण रहे व परीक्षा परिणाम शत * प्रतिशत रहा । पूर्व में शाला विकास समिति के पदाधिकारी रहे गणमान्य व्यक्तियों सहित ग्राम प्रमुखों व ग्रामीणों ने प्रभारी प्राचार्य सहित गुरुजनों को इसके लिये बधाई देते हुये भविष्य में इससे और बेहतर परिणाम लाने के प्रयास की अपेक्षा की व ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय में बनाये गये अनुशासन को हर हाल में बनाये ‌रखने का आग्रह गुरुजनों से करते हुये ग्रामीणों द्वारा इसमें पूर्ववत् सहयोग का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *