राजेश द्विवेदी
रायबरेली। दिव्यांग बच्चों के शैक्षणिक उन्मुखीकरण हेतु
राही नगर ,अमावां, सतांव, हरचंदपुर विकासखण्ड के भिन्न भिन्न दिव्यांगता से ग्रसित 50 एक्सपोज़र विजिट का आयोजन किया गया। एक्सपोज़र विज़िट में बच्चों को लखनऊ के चिड़ियाघर का भृमण कराया गया। गुब्बारों आदि से सुसज्जित बस को बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एक्सपोज़र विजिट का व्यवस्थापन विशेष शिक्षक शैलेश मौर्या भूपेन्द्र सिंह ने किया।
एक्सपोज़र विज़िट को विशेष शिक्षक राजेश शुक्ला नरेश सक्सेना मल्लिका सक्सेना अभय प्रकाश श्रीवास्तव जया शुक्ला अनूप मौर्य आशा वर्मा मीना वर्मा अनुजा शुक्ला जयदेव शुक्ला सीता बाजपेयी मनीष कुमार ने ज़िम्मेदारीपूर्ण बच्चों को चिड़ियाघर का भ्रम करते हुए भिन्न-भिन्न प्रकार के जानवरों से परिचय कराया। भ्रमण के दौरान बच्चों को जलपान एवं भोजन की उचित व्यवस्था भी की गई। चिड़ियाघर का भ्रमण कर दिव्यांग बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आये।