रायबरेली। नवंबर माह में एक के बाद एक फीचर दुर्घटना और दिसंबर माह की शुरुआत दुर्घटनाओं से होने के बाद अब जाकर यातायात पुलिस और अधिकारी जागे हैं। उन्होंने तत्काल लापरवाही के चलते हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चला दिया है। जिसके तहत यातायात पुलिस ने बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान में शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया, एवं काली फिल्म लगा कर चलने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करते हुऐ काली फिल्म लगे वाहनों की काली फिल्म उतरवाई गई वहीं यातायात पुलिस ने नए आदेश के तहत वाहनों में धार्मिक स्टीकर या जात धर्म के नाम वाली पहचान लेकर चलने वाले वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही की यातायात पुलिस इस अभियान में राजस्व का भी बेहतरीन मुनाफा हुआ । मोटर वाहन अधिनियमो का पालन न करने वालों से कुल 503 चालान करते हुए 623000 रुपए का जुर्माना भी किया गया ।