निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिकों का रेंडमाइजेशन कार्य हुआ सम्पन्न

राज्य

 

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा आज दिनांक 5 -5-2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन के लिए जनपद में निर्वाचन कार्य में लगे हुए मतदान कार्मिकों का दूसरेस्तर का रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। कलेक्ट्रेट बांदा में स्थित एन आई सी सेंटर में जनपद की चार विधानसभाओं में बनाए गए कुल 1389 बूथों पर नियोजित किए गए निर्वाचन कार्मिकों का रेंडमाइजेशन का कार्य माननीय सामान्य प्रेक्षक श्रीमती वी०कलाईराशि एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ,बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु बूथों पर 1389 टीम एवं 10% रिज़र्व स्टाफ को जोड़ते हुए 140 अतिरिक्त मतदान पार्टियों का गठन किया गया है। इस प्रकार जनपद में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए कुल 1529 निर्वाचन पार्टियों को गठित किया गया है। निर्वाचन में लगे इन कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 मई से 15 मई 2024 के बीच पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज के विभिन्न कक्षों में संपन्न कराया जाएगा।
मतदान कार्मिकों के रेंडमाइजेशन कार्य के समय मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक ,श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार ,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री संजीव कुमार बघेल तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री बीके शर्मा उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *