विष्णु चसोलिया की रिपोर्ट
उरई । उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 45- जालौन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा० सामान्य प्रेक्षक, प्रदीप गावंडे केशोराव (आई0ए0एस0), का जनपद जालौन में आगमन हो चुका है।
सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 6393037026 तथा लायजन ऑफिसर अमित मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी, (मो0 9454465677, 8528458260) नियुक्त है। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रेक्षक को सुझाव/ शिकायत प्रस्तुत करने हेतु सर्किट हाउस के वेतवा कक्ष में प्रतिदिन प्रातः काल 09:30 बजे से 11:30 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।