सनत बुधौलिया
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और सदस्य का आगमन हुआ, बबीना रोड स्थित खजराहा बुजुर्ग निवासी तनीषा जिनके पिता नंदराम खंगार कृषक हैं, अपनी माता वती देवी एवं अंय परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने विवाह के सम्बंध में समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से वार्तालाप की जिसमें डॉक्टर संदीप ने तनीषा को बहन के रूप में विदा करने का आश्वासन दिया। विवाह के दो दिन पूर्व संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर उपहार देकर तनीषा को छोटी बहन के रूप में विदा किया। तनीषा ने कहा डॉक्टर संदीप द्वारा भाई के रूप में मिले प्यार से मन प्रसन्न हो गया यह मेरे लिए बहुत ही मार्मिक क्षण है, संदीप भईया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ भईया दीर्घायु हों और सदा सुखी रहे। अभी तक हम अपने कार्यालय से 260 से अधिक बहनों को विदा कर चुके हैं और आगे भी इस कार्य को अनवरत जारी रखेंगे। इस अवसर पर तनीषा के परिजनों के साथ मास्टर मुन्नालाल, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, राजू सेन, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।