संतोष कुमार सोनी
आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा बाल कृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में होने वाले नामांकन की तैयारियों का निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांकन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी, सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था कराए जाने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने तथा पेयजल की व्यवस्था भी किए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने नामांकन स्थल में आने वाले मार्ग का निरीक्षण करते हुए बैरिकेडिंग को ठीक कराए जाने तथा सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए l, उन्होंने नामांकन कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा संचालित रखने एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को नामांकन को सकुशल संपन्न कराए जाने हुए, सभी तैयारियों को आज ही पूर्ण किए जाने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिएl उन्होंने नामांकन स्थल के बाहर वाहन की पार्किंग की व्यवस्था कराये जाने तथा आवश्यक स्थान पर बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध रखे जाने के निर्देश दिएl