शिव शर्मा की रिपोर्ट
ग्राम गिदर्री (उमरवाही) विधान सभा खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने वहां पहुंच कर सरस्वती माता की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के सुख- की कमाना करते हुए नव-निर्माण यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण कर पट्टिका का अनावरण किए एवं रूम सहित कलामंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक श्री साहू जी ने ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत पंचायत पदाधिकारियों को उपरोक्त लोकार्पण विकास कार्यों एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए ग्रामवासियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए, तथा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सुंदर सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।श्री साहू जी ने उन बच्चों को सम्मान राशि भेट कर उत्साह वर्धन किए।इस लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर कान्ति भण्डारी जिला पंचायत सदस्य, राजू सिन्हा कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, कोमल पटेल ग्राम पटेल, मोहित भुआर्य उपसरपंच, रामसाय उइके, चिन्ता राम सहारे, प्रीतम लाल साहू, अमोली राम, पोषण कुमार, कन्हैया पटेल, सुंदर लाल, नरसिंह अमरिया, धनेश कुमार, ईश्वरी प्रसाद सचिव, केवल पटेल, गिरधारी लाल, सरिता, महाबली भंडारी, होम बाई, बिमला बाई, गायत्री कोठारी, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।