धरमेद्र कुमार की रिपोर्ट
बांदा। आज दिन शनिवार को विकासखंड महुआ एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हुसैनपुर मैं खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी की अध्यक्षता में एवं ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी ग्राम सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा सहित ग्राम सभा के लोगों एवं विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति रही।
विकासखंड महुआ के खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम सभा हुसैनपुर मे पूरे ग्राम सभा में प्रत्येक गली गली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं सहित समूह की महिलाओं के द्वारा खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए ग्राम सभा के लोगों को प्रेरित किया गया । सभी मतदाता पहले मतदान फिर जल पान करें अपने अधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर ग्रामवासियों के अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों सहित समूह की महिलाएं उपस्थिति रही।