मतदाताओं को प्रेरित करती बाइक रैली

राज्य
  1. दीनदयाल साहू  के साथ श्रेयांश दूरवार 

            रायपुर। ’’जाबो संगी मतदान करे बर’’ गीत की धुन के साथ आज सुबह रायपुर लोकसभा के मतदाताओं को जागरूक तथा मतदान  करने के लिए  प्रेरित कार्नेंक उद्देश्य से स्वीप बाइक रैली कलेक्टोरेट से शुरू होकर आरंग पहुंची और वहां से अभनपुर होते हुए फिर से  कलेक्टोरेट प्रांगण में पहुंची । रैली में एक्सपेंडेचर ऑब्जर्वर श्री रणविजय, श्री आस्थानंद पाठक और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह शामिल थे, जिसमें लगभग एक हजार की संख्या में बाइक और स्कूटर सवार  ने अपनी सहभागिता दी।

।            यह रैली कलेक्टोरेट से शुरू हुई जो मंदिर हसौद-आरंग से होकर पुनः कठिया-अभनपुर-माना से होकर बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर आकर समाप्त हुई। रैली को लोकसभा ऑब्ज़र्वर श्री पाठक, श्री रणविजय, श्री निलेश क्षीरसागर ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाई। साथ ही स्वीप एक्सप्रेस भी पूरे रैली में साथ चली। रैली सुबह करीब पौने नौ बजे प्रारंभ हुई, जो करीब सौ किलोमीटर की दूरी करीब ढाई घण्टे में पूरी की। इस अवधि में राजधानी से होते हुए नगर पंचायत और हाइवे से जुड़े 24 गांव से  बाइक रैली गुजरी और वहां पर भी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।

 

यह रैली राजधानी के तेलीबांधा से होते हुए ग्राम जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर-हसौद, छतौना, नवागांव, उमरिया, गुजरा, लखौली, रशनी, बैहार, आरंग, ओड़का, भिलाई, चरौदा, तामासिवनी, तोरला, कठिया, थनौद, सुन्दरकेरा, अभनपुर, झांकी, केन्द्री, बेन्द्री, भटगांव, माना, टेमरी से गुजरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *