रायबरेली से दुष्यंत सिंह
रायबरेली । भारतीय जनता पार्टी रायबरेली लोकसभा सीट पर कमल खिलाने के लिए शहर से लेकर गांव तक चुनाव प्रचार में जुटी हुई है आज शुक्रवार को राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सरेनी विधानसभा क्षेत्र के गेगासो गांव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित की गई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणों के सामने रखा और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करने में डर रही है क्योंकि पता है कि इस बार रायबरेली में कमल खिलने जा रहा है यही नहीं प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि मोदी जी की गारंटी का मकसद ही यही है भले ही रायबरेली में प्रत्याशी बीजेपी का भी अभी घोषित नहीं हुआ है लेकिन बीजेपी में मोदी जी की गारंटी है कोई भी प्रत्याशी आए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।