चंद्र शेखर तिवारी की रिपोर्ट
कवर्धा। नवीन विप्र सामुदायिक भवन कवर्धा में सामाजिक होली -मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के तैलचित्र में माल्यार्पण कर विधिविधान से पूजन किया गया तत्पश्चात समाज के गणमान्य लोगों द्वारा जमकर ढोल नगाड़े के थाप पर फाग गीत के साथ थिरके एवं रंग-गुलाल तथा फूलो की होली खेली गई तथा एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दिये ।गायन एवं वादन में गोपी दास मानिकपुरी एवं सन्तोष ठाकुर का सहयोग सराहनीय रहा ।होली मिलन का कार्यकम देर शाम तक चलते रहा । उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री मनीष(बंटी) तिवारी ,सचिव सुरेश शर्मा,टीआर तिवारी,बीपी पान्डे , सिद्धु तिवारी,राजेश शुक्ला,नंद कुमार शर्मा,अश्वनी पांडेय,चन्द्रशेखर शर्मा ,सन्तोष शुक्ला ,विजय शर्मा,ए के दूबे, रमेश कुमार तिवारी।युवा अध्यक्ष डां आनंद मिश्रा, महिला ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मधु तिवारी,अनिता तिवारी,अर्चना तिवारी,प्राची शुक्ला,नीलिमा तिवारी,श्वेता तिवारीके साथ साथ बड़ी संख्या में विप्र समाज के सदस्य उपस्थित थे ।