गौरव दुबे
उरई । होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर कोच तहसील में निम्नलिखित खाद्य कारोबारकर्ताओ के प्रतिष्ठान से निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी जिसमे प्रमोद कुमार स्थान पचूपुरी कोच के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ नमकीन का नमूना सग्रहित किया गया, फैजूल हसन स्थान भगत सिंह नगर कोच के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना सग्रहित किया गया, अभिषेक राठौर स्थान जय प्रकाश नगर कोच से खाद्य पदार्थ रावा का नमूना संग्रहित किया गया, रिजवान अन्सारी स्थान भगत सिंह नगर कोच से खाद्य पदार्थ चिप्स का नमूना सग्रहित किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य)- ॥ अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये गए हैं ।