जैविक गुलाल के लगे स्टाल

राज्य

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समूहों के द्वारा होली के त्यौहार हेतु तैयार किये गये महर्षि बामदेव जैविक गुलाल का कलेक्ट्रेट में लगे स्टाल का अवलोकन किया। जैविक गुलाल बनाने का प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूहों को दिलाया गया था, जिसके अन्तर्गत जनपद में गठित जय माँ दुर्गे स्वयं सहायता समूह एवं जय माँ काली स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा यह हर्बल गुलाल तैयार किया गया है। यह गुलाल घरेलू उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों जैसे अरारोट, आटा, खाने के रंग, एसेन्सियल ऑयल, पालक, चुकन्दर एवं हल्दी जैसी सामग्री से बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए स्वयं भी हर्बल गुलाल को खरीदा। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये हर्बल गुलाल उत्पाद को जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी क्रय करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे कि इन महिलाओं की आय में वृद्धि हो सके और होली पर्व पर बाजार में विकी हेतु उपलब्ध हानि कारक गुलाल के उपयोग से बचाव हो सके।

जिला नगरीय विकास अभिकरण के प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री राकेश जैन ने बताया कि इस हर्बल गुलाल को कय करने के लिए जय माँ दुर्गे स्वयं सहायता समूह की श्रीमती शालिनी पाण्डेय मोबाइल नम्बर 9170492700 एवं जय माँ काली स्वयं सहायता समूह श्रीमती रजनी द्विवेदी 8299871449 से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *