आरोपी को सट्टा पट्टी का कागज जिसमे रूपये पैसे का दाव लगा लिखा हुआ तथा नगदी , सहित किया गिरफ्तार ,

अपराध

 

शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ 

थाना डोंगरगांव –  पुलिस अधीक्षक राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव,   दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री , व संवेदनशील मामलो के गतिविध‍ियों पर नजर रखी जा रही है इसी तारतम्य मे क्षेत्र के लुक छुप कर चल रहे सट्टा कागज मे अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर लोगो को सट्टा पट्टी नामक खेल खेलाने वालो पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 04.03.2024 को प्राप्त मुखबीर सुचना कि ग्राम अर्जुनी सिंगारपुर चौक के पास एक व्यक्ति कागज मे अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नमक जुआ खिला राहा है कि सुचना पर मौके पर संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौके पर आरोपी हुकुम दास साहू पिताजीवन दास साहू, उम्र- 25 साल, पता- अर्जुनी थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, छ0ग0, मो0नं0- 9109070092 को रंगे हाथो एक नग सट्टा पट्टी का कागज जिसमे रूपये पैसे का दाव लगा लिखा हुआ, नगदी रकम 2440 रूपये एक नग डार्क पेन जुमला रकम 2440 रूपये , सट्टा खेलाते हुये आरोपी पकड कर गिर0 किया है , उक्त कार्यवाही मे पुलिस स्टाफ डोंगरगांव का विशेष भुमिका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *