आग से जल कर गृहस्ती का सामान हुआ खाख पीड़ित को आर्थिक मदद की आश

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा नरैनी,,तहसील क्षेत्र के संकर बजार निवासी राजललन पुत्र बाबूलाल नामदेव के घर बीती रात चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई जिससे पीड़ित के मकान में रखा रोजमर्रा के समान सहित 5 हजार रुपिया नगद और चांदी के जेवरात जल कर खाक हो गए पीड़ित ने बताया की मेरी पत्नी उषा खाना बना रही थी तभी आग की चिंगारी से आग लग गई है अब हमारे खाने पीने के लाले पड़ गए है हमारे पास एक बिस्वा जमीन भी नही है मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता हुं। पीड़ित ने बताया कि रात्रि लगभग 8नौ बजे खाना बना के जब पत्नी बाहर बैठ गई तभी चूल्हे में पनप रही आग की चिंगारी से पास में रखे सामान में आग लग गई जो आगे बढ़कर पास में रखे अन्य सामान को अपने चपेट में ले जलाकर राख कर दिया। पीड़ित ने परगना धिकारी नरैनी सहित तहसीलदार नरैनी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए राहत प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *