सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। इन दोनों बांदा जनपद में जमकर प्रशासन की संरक्षण में अवैध खनन रात दिन हो रहा है अगर जिसकी कोई शिकायत करता है तो अपने जान से भी हाथ धोना पड़ता है एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है दिनदहाड़े अवैध खनन किया जा रहा है महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश भी की गई महिला बाल बाल बच गई साथ ही पीड़ित परिवार ने बताया कि द्घर में पथराव भी किया गया आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे पीड़ित सुरेंद्र सिंह निवासी राजघाट ख़ुटला कोतवाली नगर बांदा ने शिकायती पत्र देकर बताया की राजघाट खुटला में पुश्तैनी गाटा संख्या 5040 व 5106 में कागजात में दर्ज है जो दबंग स्थानीय अंशु विष्णु महाकाल ट्रैक्टर माफिया हैं जो अवैध बालू खनन रात दिन बराबर करते है जो 28 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 7 बजे के करीब पीड़ित के दरवाजे से अवैध खनन कर बालू से भरा ट्रैक्टर निकल रहे थे कि अचानक बालू से भरा ट्रैक्टर तेज गति से निकला जिससे पीड़ित सुरेन्द्र व पत्नी जो सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे जो बाल बाल बच गए वरना ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ जाता पीड़ित ने डायल 112 की पुलिस को भी बुलाया पुलिस कर्मियों के सामने ही अंशु विष्णु और महाकाल ने ट्रैक्टर निकालकर ले गए जिसका सीसीटीवी वीडियो भी है अवैध खनन को लेकर 0615/ 25 मुकदमा भी दर्ज है व माननीय न्यायालय में अभी तक चार्ज शीट दाखिल की गई । पीड़ित परिवार ने आज पुलिस अधीक्षक बांदा से मिलकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
