मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है

राज्य

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक/ स्वीप नोडल अधिकारी श्याम लता आनंद के संयोजन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु लगातार सभी को जागरूक किया जा रहा है, ।

सीपरी बाजार झांसी स्थित आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्रवक्ताओं ,छात्राओं को तथा बबीना विकासखंड के रक्सा टोल प्लाजा के अधिकारी व कर्मचारी गणों को साथ ही वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक झांसी की सैकड़ो छात्राओं व प्रवक्ताओं को निगरानी समिति की सदस्य व उ प्र फायर सर्विस एवं आपात सेवा की वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई  गई।
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा,आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ अलका नायक रक्सा टोल प्लाजा के सेफ्टी इंचार्ज अश्वनी शर्मा व उनकी टीम ,राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य एलएस यादव,एच ओ डी रश्मि शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *