*बांदा प्रेस ट्रस्ट कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल में पत्रकार साथियों का हुआ अभिनंदन

Blog

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा- आज नववर्ष के आगमन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ बांदा प्रेस ट्रस्ट के सभी सम्मानित साथियों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रेस ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं तथा आने वाले वर्ष 2026 में संगठन के माध्यम से एक दूसरे का हौसला आफजाई करते हुये कंधे से कंधा मिलाकर बेहतर कार्य और उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने की कामना की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से आमजन की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य लगातार किया जाता रहा है। साथ ही यह भी मांग की गई कि पत्रकार एकता, मान्यता एवं पत्रकार कल्याण के लिए कोई ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि पत्रकार बिना दबाव और भय के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नए वर्ष में भी पत्रकार साथियों का यह प्रयास और अधिक सार्थक एवं प्रभावी होगा। अंत में प्रेस ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आपसी सहयोग तथा सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दोहराया। यह कार्यक्रम गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *