रिपोर्ट सन्दीप मिश
रायबरेली जिला अस्पताल प्रशासन की एक और लापरवाही सामने आई जहां पर एक गंभीर हालत में आई महिला को देखने 1 घंटे तक अस्पताल के कोई भी चिकित्सक नहीं पहुंचे। नतीजा यह निकला कि उस महिला की मौत हो गई । इस सूचना पर परिजनों ने जिला अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान चिकित्सकों ने भी अस्पताल प्रशासन की कलई खोली और लगातार ड्यूटी का दबाव होने की बात भी सामने आई । जिससे साफ पता है कि स्वास्थ्य विभाग जिले के मरीजों के साथ किस तरह से लापरवाही बरत रहा है।