शिव शर्मा की रिपोर्ट
-
अम्बागढ़ चौकी । मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के शिक्षा विभाग के कारनामों का किस्सा थम ही नहीं रहा है।
अपने कार्यकाल में विभिन्न विद्यालयों में तरह-तरह के विवादों में घिरे रहने वाले प्राचार्य उपेंद्र देवांगन को केंद्राध्यक्ष बनाया गया है।
अभी हाल में ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय विचारपुर में कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार एवं वित्तीय अनियमिताओं को लेकर विवाद में आने के बाद उन्हें वहां से हटाया गया और जिला कार्यालय में संलग्न किया गया किंतु विवादास्प छवि होने के बावजूद उन्हें केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया जाना चौंकाने वाला है।
उपेंद्र देवांगन अपनी विवादास्पद गतिविधियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आतरगांव में रहते हुए छात्रावास में मुर्गा-शराब पार्टी, कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी में प्राचार्य रहते हुए पोक्सो के प्रकरण में गलत प्रक्रिया पालन करने एवं विद्यालय स्टाफ से अनुचित व्यवहार करने, जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव रेंगाकठेरा में ठुमके लगाने जैसे अनेक कारनामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं।
उपेंद्र देवांगन की विवादास्पद छवि का आलम यह है की जिस विद्यालय में उनकी पदस्थापना की जाती है उनके पहुंचने से पूर्व ग्रामवासी विरोध करने कलेक्टर या जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंच जाते हैं, ऐसे प्राचार्य को केंद्राध्यक्ष बनाकर शिक्षा विभाग नए विवाद की प्रतीक्षा में प्रतीत होता है।
अब देखना यह है की शिक्षा विभाग उपेंद्र देवांगन को केंद्राध्यक्ष पद से हटाता है या किसी नए विवादित मुद्दे का इंतजार करता है।