चंद्रशेखर शर्मा की रिपोर्ट
पिपरिया कबीरधाम । प्रसिद्ध धार्मिक ,सांस्कृतिक, ऐतिहासिक स्थल झिरना नर्मदा में माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है जिसमें सर्वप्रथम पवित्र जल कुण्ड में लोग स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं प्राचीन शिवालय मंदिर मे बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग पूजा-अर्चनाकर अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना भगवान महादेव के आगे कर रहे हैं मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखी गई,लोग ओम् नमः शिवाय । दूर -दूर से मेले में पधारे व्यापारी अपनी मिठाईयो की दुकान,मनिहारी दुकान,रेडीमेड कपड़ों की दुकान, खिलौने की दुकान,फलो की दुकान ,चाट-गुपचुप के ठेले भी लगाए हुए थे ,जहाँ लोग जमकर खरीददारी करते हुए दिखाई पड़ रहे थे ।लोग बड़ी संख्या में देशी झूला (रायचूल)के साथ हाई-झूले का आनंद ले रहे थे सबसे ज्यादा इलेकट्रीक झूले में लोग आनंद ले रहे थे ।पंच दुर्गा राम साहू एवं शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बताया कि झिरना (नर्मदा ) मेले का लोगो को साल भर से इन्तजार रहता है क्योकि इस क्षेत्र का बहुत ही बड़ा महत्त्वपूर्ण मेला है जो सैकडो सालो से जारी है इस पवित्र देव स्थान पर हर हमेशा धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं ।पूजा पाठ नित्य होता रहता है पर्वो में श्रद्धालुओ का भीड़ लगा ही रहता है ।