छत्तीसगढ़ बजट के प्रमुख अंश

राज्य

दीनदयाल साहू की रिपोर्ट

युवा को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की जाएगी

सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड रुपए का प्रावधान

स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना की जाएगी । इसके लिए 80 करोड़ रूप का प्रावधान

– 200 करोड़ की लागत से यूनिटी माल की स्थापना होगी।

– 6 लाख 96 हजार कृषि पम्पों को लाभ दिलाने योजना।

– बिजली बिल हाफ योजना के लिए 1 हजार 274 करोड़ का प्रावधान।

–           एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान।
शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी

– दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने का इस बजट में प्रावधान किया गया है।

– प्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 500 करोड़ का प्रावधान।

– अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड रुपए का बजट प्रावधान।

– श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड रुपए प्रावधान।
: प्रदेश में अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 8 317 करोड रुपए का प्रावधान

प्रदेश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 30 करोड रुपए का प्रावधान

कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान
यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है।

– कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *