जनपद प्रयागराज के विकासखंड कोराव के ग्राम पंचायत भवानीपुर में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों का 21 जनवरी 2024 को फर्जी तरीके से 12 आवास लाभार्थियों का जिओटेक किया गया था जिसकी जानकारी ब्लॉक स्तर से 24 जनवरी 2024 को हुई तो जहां पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को भवानीपुर एडिओ सेक्टर प्रशांत दुबे,पंचायत सचिव आशीष कुमार व पंचायत सहायक सतीश चंद्रपाल आवास लाभार्थियों के पास गए और यह दबाव बनाया गया कि तुम लोगों का जिओटेक हो चुका है बहुत ही जल्द बुनियाद और कुर्सी कंप्लीट कर लो जिसमें कुछ लोगों का अभी बुनियाद तक नहीं बना हुआ है एडिओ सेक्टर पंचायत सचिव और पंचायत सहायक फर्जी आवास का जिओटेक जो किया गया था वहां पर जाकर जिसने भी यह फर्जी वाणा किया उनके विरुद्ध कार्यवाही होना चाहिए पर ऐसा नहीं किया जा रहा है बल्कि एडिओ सेक्टर पंचायत सचिव ने यह कहा कि हम लिख कर दे देंगे कि मुझे यहां पर कार्य नहीं करना है ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार मिश्रा भवानीपुर ने जब एडीओ सेक्टर पंचायत सचिव और पंचायत सहायक से पूछा यह जो फर्जी 12 आवास लाभार्थियों का जिओ टेक किया गया है।
ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जिन्होंने फर्जी जिओ टेक किया है उनके विरुद्ध शख्ती के साथ कार्यवाही किया जाए पर इस बात को किसी ने नहीं माना है जबकि पंचायत सहायक के द्वारा 21 जनवरी 2024 को फर्जी तरीके से जियो टेक किया गया है फिर भी अभी तक पंचायत सहायक सतीश चंद्रपाल के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
एंटी करप्शन कमिटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने रजिस्टर्ड शिकायती पत्र दिनांक 27 जनवरी 2024 को खंड विकास अधिकारी कोरांव धीरेंद्र कुमार सिंह यादव के साथ साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखित शिकायत की गई है उसके बाद भी अभी तक दोषी पंचायत सहायक सतीश चंद्रपाल के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है बल्कि ब्लॉक स्तर के आला अधिकारियों के द्वारा पंचायत सहायक को बचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह कोरांव ब्लॉक के अधिकतर ग्राम पंचायत में यह देखने को मिल रहा है जिसके संबंध में बीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा है कि यदि अविलंब दोषी के विरुद्ध त्वरित विभागीय कार्यवाही नहीं की गई तो इसके संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे जिसके जिम्मेदार अधिकारी गण होंगे।