लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा । जिला चिकित्सालय बेमेतरा में अब नाक कान गला रोग संबंधित मरीजों को मिल रही उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा नही जाना पड़ेगा ईलाज के लिए बाहर , यहां डॉ गौतम कुमार पासवान पीजीएमओ ईएनटी सर्जन पदस्थापना के बाद नाक कान गला रोग के संबंधित मरीजों का ईएनटी विभाग में ओपीडी की संख्या बढ़ी, डॉ गौतम अब तक 39 माईनर ऑपरेशन कर चुके है वही 1 फरवरी गुरुवार को बेमेतरा वार्ड 15 निवासी कमला को जो की कान से संबंधित परेशानी बताने पर डॉ गौतम ने उनका जांच कर बताया कि उनके कान के परदा में छेद है जो की ऑपरेशन से ठीक हो सकता है मरीज ऑपरेशन के लिए स्वीकृति दी फिर डॉ गौतम ने अपने टीम के साथ तैयारी कर मरीज के कान के परदा का दूरबीन पद्धति से आपरेशन कर ईलाज किया ।
इस प्रकार का दूरबीन पद्धति से आपरेशन बेमेतरा जिला में पहला ऑपरेशन था जो की पूर्णतः सफल रहा । मरीज पूर्णतः स्वस्थ है ,मरीज के परिजन इस सुविधा से संतुष्टि जाहिर किया इस सफल ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय बेमेतरा के सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेंद्र ने कहा कि इस प्रकार सफल ऑपरेशन जिले के लिए उपलब्धि है और डॉ गौतम को अस्पताल के डॉक्टर अन्य स्टाफ ने बधाई दी।